औद्योगिक इकाइयों की उत्पादकता और निर्यात क्षमता बढ़ाने पर दें विशेष ध्यान

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कोटद्वार स्थित उद्योग विभाग सभागार में आयोजित उद्योग मित्र बैठक में प्रतिभाग करते हुए औद्योगिक विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में स्वच्छता, सुरक्षा, अपशिष्ट प्रबंधन, निवेश प्रोत्साहन और उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए कि आगामी पखवाड़े में उद्योगपतियों के साथ बैठक कर विस्तृत निर्यात कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें योजनाबद्ध प्रयासों और बेहतर समन्वय से साकार किया जा सकता है। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध पार्किंग, शराब सेवन जैसी गतिविधियों पर सख्ती, स्वच्छता और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। डीएम ने स्थानीय एवं हर्बल उत्पादों को एक बैनर के अंतर्गत बढ़ावा देने और ग्राहक विक्रेता टाईअप सुनिश्चित करने को कहा। बैठक के उपरांत उन्होंने उद्योग केंद्र परिसर में पौधरोपण कर स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सात वर्ष बाद आयोजित इस बैठक में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जिलाधिकारी की पहल की सराहना की।