शिविर में दी आपदा प्रबंधन की जानकारी
टिहरी। जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में प्रतापनगर ब्लॉक के रा.उ. मा. वि. छेरपधार रैका में आयोजित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी ने आपदा के प्रकार, आपदा पूर्व तैयारी, आपदा के दौरान बचाव, स्ट्रेचर निर्माण, प्राथमिक उपचार, आग और बाढ़ से सुरक्षा, तथा टोल-फ्री आपातकालीन नंबरों की जानकारी प्रदान की। प्रधानाचार्य विजेंद्र रतुड़ी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित कर जागरूक किया।