मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में सुनी जनता की समस्याएं
देहरादून/हल्द्वानी। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सर्किट हाउस, हल्द्वानी पहुंचे, जहाँ उनका स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सभागार में जनता से सीधे संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएँ, शिकायतें एवं सुझाव सुने।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रत्येक प्रकरण का गंभीरता से संज्ञान लेकर त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएँ पात्र लाभार्थियों तक बिना किसी भेदभाव के पहुँचें और प्रशासनिक तंत्र आमजन के प्रति संवेदनशील एवं जवाबदेह बने। इस अवसर पर कुछ शिकायतों का मौके पर ही समाधान भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि “डबल इंजन की सरकार” का संकल्प उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्य बनाने का है और इसके लिए हर स्तर पर जनसहभागिता आवश्यक है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष, आयुक्त कुमाऊँ, आईजी कुमाऊँ सहित अनेक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।