अवैध अतिक्रमण पर गरजा दून पुलिस का पीला पंजा
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। त्योहारी सीजन के दृष्टिगत मुख्य मार्गों, फुटपाथों और बाजारों में अस्थाई अतिक्रमण कर आमजन के आवागमन एवं यातायात बाधित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई।
अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों, दुकानों के बाहर सामान रखने, वर्कशॉप के बाहर वाहनों को खड़ा कर मार्ग अवरुद्ध करने वाले 280 व्यक्तियों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किए गए और 70 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा 85 व्यक्तियों को 83 पुलिस एक्ट के तहत न्यायालय में चालान किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर न्यूसेंस फैलाने वाले 158 व्यक्तियों के विरुद्ध 152 बीएनएसएस के तहत आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि मुख्य मार्गों और बाजारों में अतिक्रमण रोकने के लिए सतत निगरानी बनाए रखी जाए और आमजन के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित किया जाए।