श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में हुई 9 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में हुई 9 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति


श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में संविदा के आधार पर 9 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अनुमोदन दे दिया है। इन नियुक्तियों से मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार होगा और एमबीबीएस छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में गठित साक्षात्कार कमेटी ने वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से चयनित चिकित्सकों का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा। डॉ. कुलदीप सिंह लालर को कार्डियोलॉजी, डॉ. देवेंद्र कुमार को न्यूरोसर्जरी, डॉ. इंदिरा यादव को रेडियोथैरेपी, डॉ. सौरभ सचर को रेडियोडायग्नोसिस, डॉ. विक्की बख्शी को रेस्पिरेट्री मेडिसिन, डॉ. शीबा राणा को ईएनटी, डॉ. निधि बहुगुणा को ऑब्स एंड गायनी, डॉ. सुफीयां खान को नेत्र और डॉ. छत्रा पाल को इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में नियुक्त किया गया है। ये नियुक्तियां तीन वर्ष या नियमित पद मिलने तक के लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *