पुलिस ने बेशकीमती मेडा व पंजा जड़ी-बूटी के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी। थाना मोरी पुलिस ने मोरी-नेटवाड रोड, कुनारा तिराहे पर वाहन संख्या यूके-07टीडी-1167 (कैम्पर) की चैकिंग के दौरान 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त राजेन्द्र सिंह (38) पुत्र जबर सिंह, ग्राम जखोल और सूरत सिंह (46) पुत्र रामचंद्र, ग्राम लिवाड़ी के कब्जे से 6 कट्टों में कुल 152 किलोग्राम मेडा और 1 कट्टे में 15 किलोग्राम पंजा जड़ी-बूटी बरामद हुई। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि जड़ी-बूटियाँ मोरी और लिवाड़ी के जंगलों से एकत्र की गई थीं और उन्हें देहरादून बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन को सीज कर लिया है। वन सम्पदा एवं प्रतिबन्धित जड़ी-बूटी के आधार पर थाना मोरी में धारा 26/41/42 भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई भगत राम नौटियाल, कांस्टेबल आदित्य पंवार, बिशन लाल, गणेश राणा और च्त्क् दीपक डोभाल शामिल थे। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।