मुख्यमंत्री 14 अक्टूबर को 1347 एलटी शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र
देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। 12 अक्टूबर को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 1347 सहायक अध्यापकों (एलटी) को 14 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। पटेलनगर स्थित राजकीय दून मेडिकल कालेज के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में पहली तैनाती के साथ, दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी दूर होगी और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित होगी। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में विभिन्न विषयों में चयनित शिक्षकों की सूची तैयार कर दी गई है। डॉ. रावत ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हुई है। इसके अलावा, राज्य सरकार शीघ्र ही प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर 2100 से अधिक सहायक अध्यापक और 800 प्रवक्ताओं की नियुक्ति भी करेगी।