विश्व का सबसे बड़ा अखाड़ा होगा रविदास समाज का: श्रीमहंत रविंद्र पुरी
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि आगामी कुंभ में संत शिरोमणि गुरु रविदास समाज का विश्व का सबसे बड़ा अखाड़ा स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज को जातिवाद से ऊपर उठकर एकता का संदेश देना होगा।
बहादराबाद स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ अधिवेशन में श्रीमहंत ने कहा कि जिस समाज में संत रविदास जैसे महापुरुष जन्मे हों, वहां से महामंडलेश्वर बनना गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि कुंभ में रविदास समाज की पेशवाई और शाही स्नान विधिविधान से होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार ने कहा कि रविदास समाज विश्व का सबसे बड़ा समाज है और इसकी एकता अद्भुत है। कार्यक्रम में प्रो. धर्मेंद्र कुमार, आत्माराम परमार, मुकेश कुमार, देशराज कर्णवाल, डॉ. जयपाल सिंह चौहान, शोभराज प्रजापति, सुबोध राकेश सहित सैकड़ों संत और समाजसेवी उपस्थित रहे।