संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक दिवंगत गंगाशरण मददगार को दी श्रद्धांजलि

संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक दिवंगत गंगाशरण मददगार को दी श्रद्धांजलि


हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संचालक दिवंगत गंगाशरण मददगार को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रेमनगर आश्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मददगार का जीवन निष्कलंक और अनुकरणीय रहा। वे आजीवन संघ के स्वयंसेवक रहे और उन्होंने हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से संघ से जोड़ा।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि गंगाशरण मददगार संघ और जनसंघ के ऐसे कार्यकर्ता रहे, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी संगठन का कार्य निर्भीकता से किया। आपातकाल के दौरान उन्होंने संघ के कार्यकर्ताओं को एकजुट रखा और दमन के बावजूद संगठन की लौ जलाए रखी। पूर्व कैबिनेट मंत्री व नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि मददगार जी का स्नेह मेरे प्रति प्रारंभ से रहा। वे स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणास्रोत थे। पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हरिद्वार में मददगार जी का नाम लेते ही संघ की छवि साकार हो जाती थी। उनका समर्पण उनके व्यवहार में झलकता था। दर्जाधारी राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने मददगार जी के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आरएसएस के जिला संचालक डॉ. यतीन्द्र नाग्यान, प्रो. प्रेमचन्द्र शास्त्री, भाजपा प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी विकास तिवारी, दर्जाधारी श्यामवीर सैनी, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, मेयर प्रतिनिधि सुभाष चन्द्र, मनोज गौतम, अनिल गुप्ता, जिला कार्यवाह प्रियबन्धु, बौद्धिक प्रमुख प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *