छात्रों को किया साइबर और महिला अपराधों के प्रति जागरूक
उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे जनजागरूकता अभियान के तहत कोतवाली मनेरी पुलिस टीम ने हरि सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज गंगोरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। उपनिरीक्षक हिमानी ने छात्रों को बढ़ते साइबर अपराधों से सचेत रहने, ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी। छात्राओं को बाल एवं महिला अपराधों के प्रति सतर्क रहने, डायल 112 और उत्तराखंड पुलिस ऐप की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की भी जानकारी प्रदान की गई।