औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड बनेगा देश का अग्रणी राज्य: मुख्यमंत्री धामी

औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड बनेगा देश का अग्रणी राज्य: मुख्यमंत्री धामी
 
 
विकास गर्ग / उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
देहरादून/दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों व विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधिगणों का स्वागत करते हुए कहा कि पीएचडी चैम्बर ने बीते 120 वर्षों में देश की आर्थिक प्रगति, औद्योगिक विकास और उद्यमशीलता की भावना को सशक्त करने में जो भूमिका निभाई है वो अतुलनीय है। कहा कि औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा। वह दिल्ली में आयोजित पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के 120वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम इस महत्वपूर्ण सत्र में “भारत की एक विश्वसनीय वैश्विक साझेदार के रूप में उभरती भूमिका” और उसमें उत्तराखंड राज्य के योगदान जैसे विषय पर सार्थक विचार-विमर्श के लिए एकत्रित हुए हैं। हम सभी जानते हैं कि किसी भी देश की आर्थिक प्रगति में उद्योगों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उद्योग न केवल रोजगार के अवसर उत्पन्न करते हैं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जहाँ एक ओर ‘स्वदेशी अपनाओ’ के मंत्र के साथ आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बना रहे हैं। वहीं नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधारों के माध्यम से नागरिकों को राहत प्रदान करने के साथ-साथ हमारे स्थानीय उद्योगों और व्यापारियों को भी एक नई ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में 28 से 30 नवंबर 2025 तक आपदा प्रबंधन पर विश्व शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाला है, जिसमें वैश्विक नेता और विशेषज्ञ जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर चर्चा करेंगे। इस मौके पर हेमंत जैन अध्यक्ष, अनिल गुप्ता, राजीव जुनेजा उपाध्यक्ष, संजीव अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि व उद्योगपति, यूकास्ट महानिदेशक दुर्गेश पंत  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *