युवाओं से किया तंबाकू मुक्त जनपद बनाने का आह्वान
उत्तरकाशी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 3.0 का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने किया। उन्होंने राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज के छात्रों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और युवाओं से तंबाकू मुक्त जनपद बनाने का आह्वान किया। 26वें विश्व दृष्टि दिवस पर जिलाधिकारी ने छात्रों से नेत्र स्वास्थ्य पर संवाद किया। जिला चिकित्सालय में आयोजित जागरूकता गोष्ठी में सीएमओ डॉ. बी.एस. रावत और डॉ. प्रखर शर्मा ने नेत्र जांच और तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। कार्यक्रम में अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
60 दिनों तक चलेगा जागरूकता अभियान
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत रुद्रप्रयाग में टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 की शुरुआत हुई। 60 दिन चलने वाले इस अभियान में तंबाकू के दुष्प्रभावों पर जनजागरूकता और कोटपा अधिनियम की पालना पर जोर दिया जाएगा। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशन में हुई बैठक में सीएमओ डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि जिले में 400 शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाएगा और 30 गांवों में तंबाकू निषेध अभियान चलाया जाएगा। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे।