नाबालिक को शादी का झांसा देकर भगाने वाला गिरफ्तार
देहरादून। थाना राजपुर पुलिस ने एक नाबालिक छात्रा को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी का पता लगाया। पुलिस ने 7 अक्टूबर को आरोपी अभिषेक नारोलिया पुत्र बद्री प्रसाद, निवासी नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) को भोपाल से गिरफ्तार कर नाबालिक को सकुशल बरामद किया। पुलिस टीम में म0उ0नि0 ज्योति पवार सहित तीन पुलिसकर्मी शामिल रहे।