धामी सरकार: चली गरीब के द्वार
हरिद्वार। ब्लॉक नारसन के कुरड़ी, झबीरन जट और नगला एमाद गांवों में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन राज्य मंत्री स्तर के देशराज कर्णवाल के नेतृत्व में किया गया। शिविरों में कुल 103 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें कई का समाधान मौके पर ही किया गया। कर्णवाल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।