हर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में बनेगा रीडिंग रूम, 24 घंटे खुली रहेगी लाइब्रेरी

हर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में बनेगा रीडिंग रूम, 24 घंटे खुली रहेगी लाइब्रेरी

श्रीनगर गढ़वाल। बीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में मंगलवार को एमबीबीएस छात्रों के वार्षिक उत्सव ’“जील-2025”’ का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ’डॉ. धन सिंह रावत’ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार मेडिकल शिक्षा को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों की लाइब्रेरी अब 24 घंटे खुली रहेंगी और हर हॉस्टल में रीडिंग रूम की स्थापना की जाएगी, जिससे छात्रों को बेहतर अध्ययन माहौल मिल सके। साथ ही सभी कॉलेजों में ई-ग्रंथालय और खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री ने बताया कि जल्द ही मेडिकल कॉलेजों के बीच इंटर-कॉलेज स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं होंगी, जिनका ग्रैंड फिनाले एम्स ऋषिकेश में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने छात्रों से अध्ययन के साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम से पूर्व डॉ. रावत ने दो गर्ल्स हॉस्टलों के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास और बेस अस्पताल श्रीनगर में इमरजेंसी व ऑब्स एंड गायनी ओटी का लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *