ग्रामीणों को किया वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक

उत्तरकाशी। बड़ाहाट रेंज अंतर्गत अगोड़ा, मनेरी, डोडीताल, निशमोर और सेकू गांवों में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतुड़ी के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में वन कर्मियों ने ग्रामीणों और राजकीय इंटर कॉलेज मनेरी के छात्रों को वन्यजीवों के संरक्षण का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि वन्य प्राणी पर्यावरण संतुलन के आधार हैं और उनका संरक्षण सभी का दायित्व है। इस दौरान ग्रामवासियों व छात्रों ने नारे और विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और वन कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।