खेल प्रतिभाओं को मिलेगा विशेषज्ञ मार्गदर्शन, आएंगे प्रशिक्षित कोच

पौड़ी। खेल प्रतिभाओं को नयी दिशा देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशों पर जिला खेल कार्यालय ने अनुबंध आधारित प्रशिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत कण्डोलिया इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, कण्डोलिया मैदान में क्रिकेट, श्रीनगर के श्रीकोट गंगनाली स्टेडियम में एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट तथा कोटद्वार स्टेडियम में टेबल टेनिस के प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। प्रशिक्षकों की नियुक्ति से खिलाड़ियों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन और पेशेवर प्रशिक्षण मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पौड़ी की खेल प्रतिभाओं को अब सही अवसर और दिशा मिलेगी, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।