उद्योग जगत “लोकल के लिए वोकल” के मंत्र को अपनाएं: अजय भट्ट

भारतीय मानक ब्यूरो ने रुद्रपुर में मनाया “मानक महोत्सव”


रुद्रपुर। विश्व मानक दिवस 2025 के उपलक्ष्य में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) देहरादून शाखा द्वारा मंगलवार को रुद्रपुर स्थित होटल रेडिसन ब्लू में “मानक महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्योग, व्यापार, शिक्षा एवं सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने कहा कि मानक किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता और विश्वसनीयता की नींव हैं। उन्होंने उद्योग जगत से “लोकल के लिए वोकल” के मंत्र को अपनाने का आह्वान किया और भारतीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने पर बल दिया। उन्होंने चांदी की हॉलमार्किंग में एचयूआईडी प्रणाली को शामिल करने के बीआईएस के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीआईएस अपने मानकों और योजनाओं के प्रति अधिक जनजागरूकता फैलाए ताकि अधिक उद्योग इससे जुड़कर गुणवत्ता और पारदर्शिता को बढ़ावा दें।
बीआईएस देहरादून शाखा के प्रमुख सौरभ तिवारी ने बताया कि विश्व मानक दिवस की थीम “सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी-17) लक्ष्य प्राप्ति में सामूहिक साझेदारी” पर आधारित है। उन्होंने कहा कि मानकीकरण उद्योग, उपभोक्ता और सरकार के बीच सहयोग को मजबूत करता है, जिससे सतत विकास को गति मिलती है। इस मौके पर विपिन कुमार, महाप्रबंधक (डीआईसी), श्रीकर सिन्हा, अध्यक्ष (सिडकुल एसोसिएशन), के.सी. सत्यावली, अध्यक्ष (सितारगंज एसोसिएशन), संदीप गुप्ता, अध्यक्ष (यूपीदृउत्तराखंड प्लाई एसोसिएशन) तथा नवीन वर्मा, अध्यक्ष (प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल) उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *