त्योहारों पर घर-घर करें हर घर स्वदेशी का प्रचार

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उत्तराखंड सरकार में दर्जाधारी मंत्री एवं अभियान के प्रदेश संयोजक कुलदीप कुमार ने कार्यकर्ताओं को “हर घर स्वदेशी” का संदेश देते हुए जागरूकता और प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी बताई। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं, कॉलेज व स्कूलों में सम्मेलन आयोजित करने तथा सोशल मीडिया प्रचार पर जोर दिया। कार्यक्रम में राजपुर विधायक खजान दास समेत अनेक सांसद, विधायक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।