एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की प्रदान

चमोली। सामुदायिक विकास कार्यों के अंतर्गत एनटीपीसी ने गोपेश्वर जिला अस्पताल को अत्याधुनिक एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस उपलब्ध कराई। उद्घाटन जिलाधिकारी संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एनटीपीसी के अधिकारी राजेश बोईपाई एवं डीएस गबरियाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह एम्बुलेंस जिले के मरीजों के लिए बड़ी सौगात है।