उत्तरकाशी में होगा साहित्यकारों का समागम
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी की पहल पर राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर सूचना क्रांति के युग में साहित्यिक विमर्श थीम पर जनपद के साहित्यकारों का समागम आयोजित किया जाएगा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम 2 से 9 नवम्बर 2025 के बीच जिला प्रेक्षागृह में आयोजित होगा। समागम में जिले के स्थायी निवासी साहित्यकार ही भाग ले सकेंगे।