पौड़ी में खुरपका-मुंहपका रोग टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

पौड़ी। पशुपालन विभाग द्वारा जनपद में खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव हेतु विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने टीकाकरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया।
इस दौरान गठित 66 दल गांव-गांव जाकर बड़े पशुधन (गाय, भैंस, बेल) को लगभग 1.60 लाख और छोटे पशुधन (भेड़, बकरी) को लगभग 1.35 लाख टीके लगाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह अभियान पशुपालकों की आय में स्थिरता लाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है। पशुपालक सक्रिय भागीदारी से उत्तराखंड को खुरपका-मुंहपका मुक्त राज्य बनाने में योगदान देंगे। इस अवसर पर जिले के पशु चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।