75वीं जनपद स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

75वीं जनपद स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


पौड़ी। राइफलमैन शहीद जसवंत सिंह रावत स्टेडियम, रांसी में 75वीं जनपद स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और डी.ए.वी. इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस वर्ष प्रतियोगिता में 15 विकासखंडों से 1200 से अधिक खिलाड़ी कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, जूडो और योग में भाग ले रहे हैं।
मुख्य अतिथि हिमानी नेगी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और खेल भावना का महत्व बताया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विकासखंडों को क्रमशः 5100, 2100 और 1100 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। खो-खो अंडर-19 सेमीफाइनल में दुगड्डा और द्वारीखाल विजयी हुए। फाइनल कल खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *