उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार पौड़ी गढ़वाल में नशा उन्मूलन पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल।उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी के आदेशानुसार जनपद में विशेष कानूनी जागरूकता शिविर और रैली का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसमें नशीली दवाओ की लत और नशीली दवाओ के दुरुपयोग,छात्रों और युवाओं को नशीली दवाओं के उपयोग के दुष्प्रभावों,नालसा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाओं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवा,योजना,2015 तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग से संबंधित वीडियो एवं नालसा थीम गीत वीडियो चलाकर आम जनमानस को जागरुक किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।उक्त के क्रम में आज दिनांक 2 अक्टूबर,2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा स्थान जिला न्यायालय परिसर पौड़ी में जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल धर्म सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में विशेष विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नालसा थीम एक मुट्ठी आसमान गीत चलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया शिविर में सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल,नाज़िश कलीम जी के द्वारा उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारी गणों,प्रशासनिक अधिकारीगणों,कर्मचारीगणों एवं छात्र छात्राओं को नशीली दवाओ के दुरुपयोग,नशीली दवाओं की लत,नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों तथा नालसा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं योजना एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं,योजना,2015 के संबंध में जानकारियां दी गई इसके पश्चात एंट्री ड्रग वीडियो दिखाकर व नालसा डाउन अभियान के अंतर्गत तुम गिरना मत वीडियो तथा नशीली दवाओं की जागरूकता और कल्याण नेविगेशन एक ड्रग मुक्त भारत के लिए शॉर्ट वीडियो चलाकर भी आम जनमानस को जागरूक किया गया।इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश पौड़ी गढ़वाल धर्म सिंह,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल शहज़ाद ए वाहिद सिंह,सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल नाजिश कलीम एवं सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतीक मथेला,सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रतीक्षा केसरवानी,चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल पौड़ी कमल प्रसाद बमराडा,असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल पौड़ी विनोद कुमार,स्कूली छात्र-छात्राएं,अधिकार मित्र निशा,बबीता एवं मनोजपाल तथा जिला न्यायालय के सभी अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।