थत्यूड़ बाजार में विजयदशमी पर खुला ‘अथर्व टीवीएस ऑटोमोबाइल’ शोरूम

क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने किया उद्घाटन, स्थानीय लोगों में उत्साह
थत्यूड़। विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ बाजार में विजयदशमी के पावन अवसर पर ‘अथर्व टीवीएस ऑटोमोबाइल’ शोरूम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने विधिवत रूप से फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया।
शोरूम के संचालक मालचंद पंवार, सुमेरचंद पंवार और दीपक पंवार ने विधायक प्रीतम सिंह पंवार व डीसीबी टिहरी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष रमोला का पारंपरिक अंदाज़ में भव्य स्वागत किया। साथ ही अतिथियों को मिष्ठान वितरण कर शुभकामनाएं साझा की गईं।
उद्घाटन अवसर पर ही स्थानीय लोगों में उत्साह दिखा। अरविंद सिंह, पूजा, रीना पुंडीर और यशपाल ने शोरूम से टीवीएस स्कूटी खरीदकर शुभारंभ को खास बना दिया।
इस मौके पर विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि शोरूम खुलने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब वाहन खरीदने या मरम्मत के लिए 70 किलोमीटर दूर देहरादून जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल से क्षेत्र में रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे और युवा लाभान्वित होंगे।
संचालक सुमेरचंद पंवार ने बताया कि शोरूम में ग्राहकों को वाहन बिक्री, सर्विस और पार्ट्स की पूरी सुविधा उपलब्ध होगी। उनका कहना था कि उद्देश्य सिर्फ वाहन बेचना ही नहीं, बल्कि ग्राहकों को संतोषजनक सेवा प्रदान करना है।
उद्घाटन अवसर पर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिंह पंवार, सीता रावत, खेमराज भट्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष अकवीर पंवार, महामंत्री विक्रम चौहान, पृथ्वी रावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *