लोगो मे बहुत ज्यादा उत्साह व भारी दर्शकों की उमड़ी भीड़ ।।

श्री रामलीला कमेटी कृष्णा नगर में 22 वे वर्ष पर्व पर दिखाए गए दृश्य जिसका दर्शकों ने जम कर आनंद लिया। रामलीला दृश्य देखने के लिए भारी मात्रा में पहुंचे दर्शक व हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी दृश्य देखने के लिए दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला।
*दृश्यों के किरदार निभाने वाले कलाकार*
*श्री राम के अभिनय में- देव शर्मा*
*लक्ष्मण के अभिनय में- ज्योतिर्मय*
*माता सीता के अभिनय में- अमन गेरा*
*रावण:- प्रतीक मदान*
*हनुमान:- अनिल कटारिया*
*मेघनाथ:- विनायक शर्मा*
*सुग्रीव:- साहिल कटारिया*
*अंगद:- विकास बहल*
*विभीषण:- गोलू गम्भीर*
*कुम्भ निकुंभ:- रितिक भसीन, जतिन शर्मा* आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।