कांग्रेसियों ने जिला महिला चिकित्सालय में दिया धरना

लगाया आरोप सरकारी अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है।

हरिद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सभासद अशोक शर्मा के नेतृत्व में जिला महिला चिकित्सालय में धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है।

बुधवार को अशोक शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और कार्यवाहक सीएमएस डॉ.रणबीर सिंह का घेराव किया। सभी ने कार्यवाहक सीएमएस के फूल माला पहनाकर विरोध जताया।
अशोक शर्मा ने कहा कि मंगलवार को एक महिला को वार्ड में बेड नहीं दिया गया जिसके कारण महिला ने बाहर हो बच्चे को जन्म दे दिया। अस्पताल में चिकित्सक, नर्स के होते हुए भी मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में जो भी शामिल है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। स्वास्थ्य मंत्री को भी इस्तीफा देना चाहिए। सरकारी अस्पताल सिर्फ पैसा उगाही का केंद्र बनकर रह गए। पार्षद सुनील कुमार, पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने कहा कि जब महिला अस्पताल का यह हाल है तो बाकी अस्पताल कैसे होंगे। निजी अस्पतालों में मरीजों को लूटा जा रहा है और सरकारी में मरीजों के साथ दुर्व्यहार जो रहा है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, पार्षद हरद्वारी लाल, हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, वसीम सलमानी, दीपक कोरी, समर्थ अग्रवाल, रवि बाबू शर्मा, विकास चंद्रा, दीपक टंडन, दिनेश पुंडीर, अनंत पांडे, रमणीक सिंह, महिला महानगर अध्यक्ष लता जोशी, अंतिमा, उदित विद्याकुल, रजत कुमार, शुभम जाटव, मदाव बेदी, सार्थक ठाकुर, रवित विद्याकुल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *