रामलीला में शबरी मिलन, सुग्रीव मित्रता व बाली वध का हुआ मंचन

देहरादून। कृष्णा नगर श्री रामलीला कमेटी (रजि०) के 22वें वर्ष पर्व पर शबरी मिलन, सुग्रीव मित्रता और बाली वध का अद्भुत मंचन हुआ। भारी दर्शक-भीड़ और अपार उत्साह के बीच देव शर्मा (श्री राम), ज्योतिर्मय (लक्ष्मण), अमन गेरा (माता सीता), चेस्टा कटारिया (शबरी), अनिल कटारिया (हनुमान), साहिल कटारिया (सुग्रीव) व अविरल (बाली) के सशक्त अभिनय ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। अध्यक्ष गिरीश नासवा, कोषाध्यक्ष भुवन महेन्द्रू, सचिव गौरव बांगा, उपाध्यक्ष तरुण मदान, निर्देशक राजेश शर्मा समेत सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व संरक्षक उपस्थित रहे। मंच संचालन पंडित तिलक राज शर्मा ने किया। भक्तों ने रामलीला का भरपूर आनंद लिया और भगवान श्रीराम से कृपा व आशीर्वाद की कामना की।