अब उत्तराखंड में नहीं लगने वाली है ’’नकल माफियाओं’’ की दाल: मुख्यमंत्री

-मुख्यमंत्री ने किया विद्या भारती स्कूल के मेधावी छात्रों का सम्मान


देहरादून/नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल माफियाओं पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कुछ शरारती तत्व युवाओं को बरगलाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड में अब ’’नकल माफियाओं’’ की दाल गलने वाली नहीं है। जब तक वह जिंदा है, तब तक युवाओं के भविष्य से कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।  उन्होंने माफियाओं पर नकेल कसने, यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण की जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की भी घोषणा की।
यह बात मुख्यमंत्री ने रविवार को पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान कही।
इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान छात्रों में नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार करेगा और उन्हें भविष्य में आने वाली परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। मुख्यमंत्री ने विद्या भारती की स्थापना और इसके शिक्षा क्षेत्र में योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि 1952 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से प्रारंभ हुए स्कूल आज देशभर में लगभग 13,000 औपचारिक एवं 12,000 अनौपचारिक विद्यालयों के माध्यम से 35 लाख छात्रों को शिक्षा, संस्कार और संस्कृति का प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू करने, सरकारी स्कूलों में निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों और बैग उपलब्ध कराने, मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति एवं भारत भ्रमण पर ले जाने जैसी योजनाओं का भी उल्लेख किया।
इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए विद्या भारती के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र, अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह भंडारी, विधायक सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *