दस दिन बाद मिला पत्रकार राजीव प्रताप का शव

उत्तरकाशी। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना के अनुसार, 18 सितंबर को देहरादून निवासी पत्रकार राजीव प्रताप अपने वाहन यूके-07डीएक्स-4391 से गंगोरी की ओर रवाना हुए थे, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। 19 सितंबर से एसडीआरएफ व क्यूआरटी टीम द्वारा खोजबीन चल रही थी। जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ने जोशीयाडा बैराज, गंगोरी, तिलोथ, केदारघाट एवं चिन्यालीसौड़ झील क्षेत्र में संयुक्त खोज अभियान चलाया। जहां झील में अज्ञात शव दिखाई दिया जिसे बाहर निकालकर पुलिस एवं परिवार ने राजीव प्रताप के रूप में पहचान की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।