सीएम हेल्पलाइन पोर्टल की शिकायतों का समय पर करें निस्तारण
रूद्रप्रयाग। मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें सीएम हेल्पलाइन पोर्टल 1905 पर दर्ज शिकायतों का विभागवार निस्तारण समीक्षा की गई। सीडीओ ने सभी विभागों को लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने और शिकायतकर्ताओं को कार्रवाई की जानकारी देने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से प्रत्यक्ष संवाद कर फीडबैक लिया और कहा कि शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। विभिन्न विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।