शातिर नकबजन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पौड़ी। लक्ष्मणझूला पुलिस ने स्वर्गाश्रम स्थित भूतनाथ मंदिर में हुई नकबजनी की घटना में शत प्रतिशत चोरी के माल के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।
बीती रात मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र और घंटियां चोरी करने की सूचना पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सघन चेकिंग के माध्यम से रोहित (18) और अजीत उरांव (22) को जंगल के रास्ते से पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि अजीत स्मैक का आदि है और दोनों ने मिलकर चोरी की घटना अंजाम दी। अजीत पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका था। अभियुक्तों को पौड़ी न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रामझूला, उप निरीक्षक उत्तम रमोला, दीक्षा सैनी, सुरेंद्र सिंह, होमगार्ड आदि शामिल रहे।