शिविर में पत्रकारों व परिवारों की हुई स्वास्थ्य जांच
हरिद्वार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने प्रेस क्लब सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर का उद्घाटन प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री दीपक मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।
आईएमए अध्यक्ष विकास दीक्षित ने बताया कि सरकार की पहल पर स्वास्थ्य पखवाड़े के तहत यह शिविर लगाया गया, जिसमें प्रेस क्लब सदस्यों और उनके परिवारों की जांच की गई। महामंत्री विमल कुमार ने कहा कि समाज को आरोग्य प्रदान करना आईएमए का दायित्व है। डॉ. शिवा अग्रवाल ने बताया कि 115 रोगियों की जांच की गई और शुगर, ब्लड प्रेशर सहित विभिन्न रोगों की दवाएं वितरित की गईं। शिविर में डॉ. विपिन मेहरा, डॉ. अंजुल श्रीमाली, डॉ. के. स्वरूप, डॉ. देवव्रत, डॉ. रुचि गुप्ता, डॉ. सरिता गुप्ता, डॉ. राकेश सिंहल, डॉ. अनंत जैन समेत कई चिकित्सक और स्टाफ मौजूद रहे।