दून पुलिस ने नियम तोड़ने वाले युवकों पर की कार्रवाई
देहरादून। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में चार युवक एक ही मोटरसाइकिल पर खतरनाक तरीके से सवारी कर शोर-शराबा करते दिखे। वीडियो के आधार पर एसएसपी देहरादून ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में यह घटना पैसिफिक गोल्फ परिसर के अंदर की पाई गई। राजपुर थाना पुलिस ने चारों युवकों को चिन्हित कर हिरासत में लिया और मोटरसाइकिल को सीज कर वैधानिक कार्रवाई की। पुलिस ने फरहाद पुत्र शमसाद वेग, अयान वेग पुत्र इज़हार वेग, अरसलान वेग पुत्र इज़हार वेग, सभी निवासी गांधी नगर, दिल्ली, और रणविजय सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह, निवासी दून विहार, जाखन, देहरादून को हिरासत में लेकर कार्रवाई की।