भेल प्रशासन के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। ग्राम बाँसोवाली में भेल प्रशासन द्वारा खेतों में काम रोकने से नाराज किसानों ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में सुबह ही किसान खेतों में पहुंचे और काम शुरू कर दिया।
ब्रह्मपाल चौहान व विनोद चौहान ने कहा कि अधिग्रहित कृषि भूमि पर भेल प्रशासन ने न तो कोई कार्य किया और न ही मुआवजा या वादा किया गया रोजगार दिया। अंकित चौहान और सुक्कड़ चौहान ने आरोप लगाया कि भूमि पर अतिक्रमण कर कॉलोनियां काटी जा रही हैं, जबकि 60 वर्षों से किसान संघर्ष कर रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि भूमि वापस की जाए, अब खतौनी में नाम राज्य सरकार का है और भेल का कोई अधिकार नहीं। प्रदर्शन में वीरेंद्र चौधरी, इसरार, धर्मेंद्र सैनी, शिमला सैनी, कृष्णा सैनी, गुल्लू घोसी, मेमवती, गजेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।