यूकेएसएसएसी पेपर लीक प्रकरण में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन निलंबित
देहरादून। यूकेएसएसएसी स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रश्नपत्र हल कर बाहर भेजने के आरोप में राजकीय महाविद्यालय अगरौड़ा (टिहरी गढ़वाल) की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को निलंबित कर उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी से संबद्ध किया गया है।
21 सितंबर को आयोजित परीक्षा में हरिद्वार के एक केंद्र से प्रश्नपत्र के तीन पेज लीक हुए थे। जांच में पाया गया कि खालिद नामक युवक ने प्रश्नपत्र की फोटो बाहर भेजी, जिसे सुमन ने प्राप्त कर हल किया और स्क्रीनशॉट प्रशासन को देने के बजाय बॉबी पंवार को भेजा। इस कारण प्रश्नपत्र वायरल हुआ। प्राथमिक जांच में सुमन को खालिद के संपर्क में पहले से रहने और प्रश्नपत्र हल करने के लिए प्रेरित होने का दोषी पाया गया। रायपुर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। आदेश में कहा गया कि शिक्षक के रूप में उनका आचरण अस्वीकार्य है और इससे राज्य सरकार की छवि धूमिल हुई है। पेपर लीक प्रकरण में पहले ही लापरवाही बरतने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को निलंबित किया जा चुका है। अब असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पूरी होने तक निलंबन प्रभावी रहेगा।