गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा-हल्द्वा

देहरादून। केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अंतर्गत ऊधमसिंह नगर जिले में गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा-हल्द्वा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना तराई क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी। मार्ग के पूरा होने से सुगम व सुरक्षित आवागमन के साथ व्यापार, उद्योग और पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिलेगा। यह सड़क गदरपुर, दिनेशपुर, मटकोटा, छतरपुर को जोड़ते हुए उत्तर प्रदेश के विलासपुर तक कनेक्टिविटी मजबूत करेगी। लगभग दो लाख स्थानीय निवासी, व्यापारी और उद्योगों में कार्यरत कर्मचारी सीधे लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोड़ा और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।