जनता दरबार में दर्ज शिकायतों का किया निस्तारण

रूद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि विकासखंड के दूरस्थ ग्राम मदोला में प्रभागीय वनाधिकारी रजत सुमन और जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर की अध्यक्षता में जनता दरबार एवं जन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा 22 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें पेयजल, विद्युत लाइन, जंगली जानवरों से फसल नुकसान, क्षतिग्रस्त नहरें और मोटर मार्ग शामिल थीं। इसमें 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष को संबंधित विभागों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शासन की मंशा हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी, वन आरक्षी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।