पौड़ी पुलिस ने छात्रों को पढ़ाया कानून का पाठ

पौड़ी। बुधवार को उपनिरीक्षक राजेश असवाल, चौकी प्रभारी चीला ने राजकीय इंटर कॉलेज भोगपुर मल्ला में जागरूकता कार्यक्रम किया। पुलिस टीम ने छात्रों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट और नशे से दूर रहने की सीख दी। प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार अहिरवार ने कार्यक्रम को सार्थक बताया और पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। यह अभियान थाना क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी जारी रहेगा।