भाई ने बहन की हत्या कर जंगल में फेंका था शव, गिरफ्तार

देहरादून। देहरादून के थाना बसंत विहार क्षेत्र में एक युवती की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। 22 सितंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पितांबरपुर मजार के पास जंगल में एक सफेद कट्टे के अंदर युवती का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त 22 वर्षीय विशाखा, निवासी स्मिथनगर, प्रेमनगर के रूप में की।
मृतका के ममेरे भाई की तहरीर पर धारा 103(1) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि विशाखा का अपने भाई विशाल से विवाद हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में 21-22 सितंबर की रात विशाल और उसके किरायेदार राजा को मोटरसाइकिल से सफेद कट्टा ले जाते देखा गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजा को हिरासत में लिया। पूछताछ में राजा ने बताया कि 21 सितंबर की रात नशे में विशाल ने बहन से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने शव को कट्टे में भरकर टी-स्टेट के जंगल में गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस ने राजा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी विशाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
मृतका के ममेरे भाई की तहरीर पर धारा 103(1) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि विशाखा का अपने भाई विशाल से विवाद हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में 21-22 सितंबर की रात विशाल और उसके किरायेदार राजा को मोटरसाइकिल से सफेद कट्टा ले जाते देखा गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजा को हिरासत में लिया। पूछताछ में राजा ने बताया कि 21 सितंबर की रात नशे में विशाल ने बहन से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने शव को कट्टे में भरकर टी-स्टेट के जंगल में गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस ने राजा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी विशाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।