अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश

देहरादून। पूर्व सभासद नितेश वर्मा के नेतृत्व में वृक्षप्रेमी किशन सिंह मलड़ा और संजय साह जगाती की उपस्थिति में बागेश्वर स्थित माँ चंडिका वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। मंदिर परिसर, पार्क और आसपास की सफाई कर नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने व स्वच्छता एप पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई। इसी क्रम में रुद्रपुर वार्ड 37 रविंद्र नगर में नगर निगम टीम ने घाट क्षेत्र की सफाई कर स्वच्छ एवं स्वस्थ रुद्रपुर के संदेश को मजबूत किया।