हरिद्वार में नशा मुक्ति अभियान को मिली रफ्तार

हरिद्वार। समाजसेवी करण पंडित द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने की दिशा में प्रेरक कदम है।
इसके अलावा वरिष्ठ समाजसेवी राजेश रस्तोगी और आध्यात्मिक संत स्वामी ऋषिश्वरानंद ने भी अभियान की प्रशंसा की और इसे पूरे उत्तराखंड के लिए प्रेरणादायी बताया। स्थानीय नागरिकों ने भी इस मुहिम को जनजागरूकता का ऐतिहासिक कदम करार दिया और समर्थन व्यक्त किया।