चिकित्सा शिविर में हुई 841 लोगों की स्वास्थ्य जांच

उत्तरकाशी। सेवा पर्व के अवसर पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में वृहद विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सदस्य विजय बधानी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शिविर का शुभारंभ किया गया। दून मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के विशेषज्ञों ने 841 लोगों की जांच की, जिसमें रक्तचाप, शुगर, कैंसर और हीमोग्लोबिन की जाँच शामिल थी। शिविर में उपचार, परामर्श और निशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 6 लोग टीबी मरीजों के निक्षय मित्र बने।