दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी द्वारा नैनीडांडा में दो दिवसीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और जनजागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विभागीय अधिकारियों और कर्मियों को आपदा स्थिति में प्रभावी कार्य के लिए प्रशिक्षित करना है। प्रशिक्षण में भूकंप, अग्नि, भूस्खलन सुरक्षा और प्राथमिक चिकित्सा सहित सर्पदंश रोकथाम के उपाय साझा किए गए। पचास से अधिक प्रतिभागियों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक और स्वयंसेवक शामिल हुए।