अगस्त्यमुनि सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की जल्द दूर होगी कमी

रुद्रप्रयाग। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी शीघ्र पूरी की जाएगी। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ पर यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा ही वास्तविक सेवा है और स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि अभियान के तहत जिले में 2 अक्टूबर तक विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाकर जांच, टीबी स्क्रीनिंग, औषधि वितरण और काउंसलिंग सेवाएं दी जा रही हैं। अगस्त्यमुनि शिविर में 440 मरीजों की जांच की गई।