पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चमोली। वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना गैरसैण पुलिस ने सुनील सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम खनसर, मेहलचौरी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर जिला एवं सत्र न्यायालय चमोली द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट सीआरपीसी भरण-पोषण से संबंधित था। गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियान में पुलिस टीम के सदस्य अ.उ.नि. बिशन लाल एवं हो.गा. सतीश कुमार शामिल रहे।