पौड़ी में बैंकों व एटीएम की सुरक्षा जांच तेज
पौड़ी। त्योहार और शादी के सीजन को देखते हुए पौड़ी पुलिस ने बैंकों, एटीएम और सीसीटीवी कैमरों की सघन चेकिंग शुरू की है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में थाना स्तर पर टीमें लगातार बैंक परिसरों और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रही हैं। बैंक कर्मियों व ग्राहकों को सतर्क रहने, संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचना देने और निजी जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई। बैंक प्रबंधकों को सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए।