मुख्यमंत्री ने स्व. तिलक कुमारी के निधन पर जताया शोक

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पूर्व दर्जाधारी मंत्री पंकज सहगल एवं संजय सहगल की माता तिलक कुमारी सहगल के निधन पर उनके देवपुरा स्थित आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।