डीएम ने किया आपदा से क्षतिग्रस्त गंगोरी-अगोड़ा सड़क का निरीक्षण

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने रविवार को अधिकारियों के साथ आपदा से क्षतिग्रस्त गंगोरी-अगोड़ा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने चिंवा, नौगांव, डिंगला पुल, संगमचट्टी, गजोली गांव और गियांगाड़ का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग के सुधार और मोटर पुलों के सुरक्षात्मक कार्य प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए पूर्ण करने के निर्देश पीएमजीएसवाई को दिए।
डोडीताल की आगामी यात्रा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने संगमचट्टी और अगोड़ा से डोडीताल तक के ट्रेक मार्ग का भौतिक परीक्षण करने और मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं प्रभागीय वन अधिकारी को संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, अपर सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई शिवराज रावत, सहायक अभियंता शार्दूल असवाल और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।