गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने शुरू की आंदोलन की तैयारी

पौड़ी। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी मांगों के समर्थन में बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है। जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कैशलेस चिकित्सा और चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति में आ रही समस्याओं के समाधान, पेंशन वृद्धि, आरक्षण कटौती और वेतन आयोग की देरी पर नाराजगी जताई गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष बीपी चौहान की अध्यक्षता और महामंत्री जे पी चाहर के संचालन में हुई बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार पर पेंशनर विरोधी अध्यादेश लाने और मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया गया। बैठक में पेंशनर खातों, ऑनलाइन जीवन प्रमाण और आगामी पेंशन प्रगति से जुड़ी जानकारियां भी साझा की गई। सभी पेंशनर संगठन एक मंच पर आकर आंदोलन करने का निर्णय कर सकते हैं।